देवल संवाददाता, आज़मगढ़। यातायात माह नवंबर के तहत आजमगढ़ पुलिस ने जिलेभर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया। जनपद के 25 थानों द्वारा कुल 1100 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए।
मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन और अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मधुबन कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में रविवार 23 नवंबर 2025 को जिलेभर में व्यापक सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान संचालित किया गया।
इस अभियान में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी सक्रिय रहे। उनके नेतृत्व में जनपद के कुल 25 थानों की पुलिस टीमें रात्रिकालीन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात सुरक्षा को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सड़कों पर उतरीं। अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार के वाहनों पर कुल 1100 रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए।
अभियान में वाहन चालकों को रात्रि के समय दृश्यता बढ़ाने, दुर्घटना की संभावनाओं को कम करने और यातायात नियमों के पालन के महत्व के संबंध में जागरूक भी किया गया। पुलिस द्वारा चलाए गए इस प्रयास को स्थानीय नागरिकों ने सराहते हुए इसे सड़क सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
