देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने विधानसभा निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)कार्यक्रम के दौरान जनपद स्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ SIR कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी हेतु समीक्षा बैठक की। ज्ञातव्य है कि जनपद स्तर से मॉनिटरिंग के लिए निर्धारित बूथ संख्या के हिसाब से नोडल अधिकारी तैनात किए गए है।जिलाधिकारी ने समस्त नामित नोडल अधिकारियों से उनके लिए निर्धारित बूथों पर कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आवश्यक होने पर जहां प्रगति अपेक्षाकृत कम है, वहां आवश्यक होने पर विभाग के अन्य कर्मचारियों से भी सहयोग लेने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान विधानसभा वार जिन बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा बेहतर कार्य किए गए हैं उनमें सर्वोच्च स्तर के बूथ लेवल अधिकारियों का विवरण निम्न है :- विधानसभा क्षेत्र मधुबन में प्रथम स्थान पर श्री बृजेश कुमार पांडे, बूथ संख्या 198, कुल मतदाता 874, फार्म वितरण की स्थिति 874, डिजिटाइजेशन 58.5 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर श्री गौरव जयसवाल बूथ संख्या 304, कुल मतदाता 728,फार्म वितरण 728, डिजिटाइजेशन 58.52 प्रतिशत।विधानसभा क्षेत्र घोसी से प्रथम स्थान पर श्री मुनव्वर भूत संख्या 422, कुल मतदाता 687, फार्म वितरण 687, डिजिटाइजेशन कार्य 62.15 प्रतिशत।दूसरे नंबर पर श्री राजीउद्दीन बहुत संख्या 421, कुल मतदाता 1284, फार्म वितरण कार्रवाई 1284, डिजिटाइजेशन कार्य 58.33 प्रतिशत। विधानसभा क्षेत्र मोहम्मदाबाद गोहाना से प्रथम स्थान पर श्री राणा प्रताप यादव बूथ संख्या 158, कुल मतदाता 1118, फार्म वितरण की कार्रवाई 1118, डिजिटाइजेशन कार्य 63.15 प्रतिशत। दूसरे नंबर पर श्रीमती सविता यादव बूथ संख्या 312, कुल मतदाता 779, फार्म वितरण की कार्रवाई 779, डिजिटाइजेशन कार्य 59.82%। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र मऊ से प्रथम स्थान पर श्री मसूद अहमद बूथ संख्या 133, कुल मतदाता 638, फार्म वितरण 638, डिजिटाइजेशन कार्य 67.1 प्रतिशत तथा दूसरे नंबर पर श्री अनिल कुमार सिंह बूथ संख्या 382, कुल मतदाता 432, फार्म वितरण की कार्रवाई 432, डिजिटाइजेशन कार्य 64.35 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने इन बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा बेहतर कार्य करने पर शाबाशी दी और आशा व्यक्त की कि अगले दो दिवस के अंदर इन बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त नामित नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन बूथवार समीक्षा करने के निर्देश दिए तथा किसी भी बूथ पर किसी भी प्रकार की समस्या संज्ञान में आने पर उसे तत्काल निस्तारित करने के साथ ही साथ बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाइजर के साथ नियमित संवाद बनाए रखते हुए समय पूर्व ही विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े सारे कार्य पूर्ण कर लेने को कहा। बैठक के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी,डीसी मनरेगा, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई,अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई,सहायक निदेशक मत्स्य,जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला युवा कल्याण अधिकारी,अधिशासी अभियंता सिंचाई,अधिशासी अभियंता नलकूप,जिला बचत अधिकारी, अपर जिला कृषि अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास सहित अन्य नामित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
बूथवार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी लेकर दिए आवश्यक निर्देश
नवंबर 23, 2025
0
Tags
