देवल संवाददाता, आज़मगढ़। मिशन शक्ति फेज–5.0 के तहत परिवार परामर्श केंद्र कोतवाली में सुनवाई के दौरान पुलिस टीम ने पारिवारिक विवाद में फंसे एक बिछड़े परिवार को आपसी बातचीत के जरिए फिर से मिला दिया। सुनवाई में दोनों पक्षों को समझाकर विवाद का शांतिपूर्ण निस्तारण कराया गया।
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा एवं स्वावलंबन को मजबूत करने के उद्देश्य से सरकार द्धारा शारदीय नवरात्रि पर मिशन शक्ति फेज–5.0 की 90 दिवसीय शुरुआत की गई है। इसी क्रम में जनपद आज़मगढ़ में विभिन्न जनसहायता, परामर्श और जागरूकता कार्यक्रम लगातार संचालित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में 16 नवंबर को पुलिस उपमहानिरीक्षक, आज़मगढ़ परिक्षेत्र द्वारा थाना कोतवाली परिसर में नवस्थापित परिवार परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया गया था। इस केंद्र में प्रतिदिन पारिवारिक विवादों की सुनवाई और समाधान के लिए परामर्श सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता व सही दिशा मिल सके।
रविवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत परिवार परामर्श केंद्र कोतवाली में प्राप्त एक प्रकरण में आवेदक ने अपनी पत्नी के विरुद्ध गाली-गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी से संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों पक्षों को बुलाकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और परिवार परामर्श टीम एवं महिला थाना की अथक कोशिशों से दोनों के बीच उचित वार्ता कराते हुए समझौता कराया गया। पुलिस टीम ने विवाद का पूर्णत: सौहार्दपूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया।
सुनवाई में काउंसलर डॉ. उमेश चंद्र पांडेय, गिरीश सिंह पटेल, परिवार परामर्श प्रभारी उप निरीक्षक सत्यनारायण यादव, महिला आरक्षी नेहा सिंह, आरक्षी जितेंद्र कुमार शाह, महिला थानाध्यक्ष प्रज्ञा सिंह तथा महिला आरक्षी पूजा गुप्ता व कंचन यादव उपस्थित रहीं।
