कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जलालपुर-मालीपुर मार्ग पर बुधवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला जलालपुर नगर के एक निजी चिकित्सालय से दवा लेकर अपने देवर के साथ घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, मालती देवी (47 वर्ष) पत्नी रामजीत वर्मा, निवासी बेलवारे, दोस्तपुर, सुल्तानपुर, बुधवार को अपने देवर समरजीत वर्मा के साथ दवा लेने के लिए जलालपुर आई थीं। दोनों दवा लेकर घर वापस लौट रहे थे कि इसी दौरान विद्युत उपकेंद्र जलालपुर के पास, जलालपुर-मालीपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालती देवी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ीं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, साथ चल रहे उनके देवर समरजीत वर्मा बाल-बाल बच गए।
सूचना मिलते ही जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने चालक तथा वाहन को हिरासत में ले लिया है
जलालपुर कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया अग्रिम कार्रवाई की जा रही है
