देवल संवाददाता, आजमगढ़। जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यदायी संस्थाएं गुणवत्तायुक्त और समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करें।
कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित जल जीवन मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने की। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि अपेक्षित मैनपावर एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था करते हुए अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें, जिससे जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके।
बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि कार्यदायी संस्था विक्रान की 62 में से 54 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। इस पर सीडीओ ने प्रोजेक्ट मैनेजर को शेष कार्य तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं, कार्यदायी संस्था गाजा को एफएचटीसी के कार्यों की गति बढ़ाने को कहा गया।
सीडीओ ने सहायक अभियंता जल निगम (ग्रामीण) को आदेश दिया कि पूर्ण कार्यों का सही डाटा और संबंधित फोटोग्राफ तत्काल उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हर घर जल चिन्हित प्रमाणीकरण का कार्य चरणबद्ध ढंग से तीव्रता के साथ पूरा किया जाए।
इस अवसर पर सहायक अभियंता जल निगम (ग्रामीण) प्रभात कुमार राय, कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
