देवल संवाददाता,रवि प्रताप , मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में पिछले जुलाई माह में विवादित भूमि पर खूंटा गाड़ने से मना करने पर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट किया और सोने की चेन का आरोप लगाया था। मुकदमा दर्ज न होने पर पीड़ित पक्ष ने कोर्ट में वाद दाखिल किया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बुधवार को तीन महिलाएं समेत पांच लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी गोविंद चौहान ने आरोप लगाया है कि 17 जुलाई 2025 की दोपहर विपक्षीगणों ने विवादित जमीन पर खूंटा गाड़ने से रोकने पर उनके और उनके परिजनों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी। इस दौरान विपक्षीगण ने घर में घुसकर लाठी-डंडे और लात-घूसों से मारपीट की और उनकी एक स्टील की बाल्टी,एक लोटा और उनकी पत्नी के गले से सोने की माला छीन लिया था। पीड़ित पक्ष ने मामले को लेकर कोर्ट मे वाद दाखिल किया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी रविन्द्र,मीना देवी,कर्मवीर,सुनीता,सुच्चिया के खिलाफ-मु.अ.सं. 320/2025 बीएनएस की धारा 3(5)/ 115(2)/ 352/ 351(3)/ 333/ 309(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
