कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर द्वारा बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तिवारीपुर, कटेहरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने विद्यालय में छात्राओं के पठन-पाठन की स्थिति देखी तथा कक्षा में उपस्थित बालिकाओं से गणित के प्रश्न पूछकर उनकी शैक्षणिक योग्यता का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने शिक्षकों से छात्राओं के नियमित उपस्थिति एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कंप्यूटर कक्ष का भी जायजा लिया गया, जहाँ सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित पाई गईं। जिलाधिकारी ने देखा कि कंप्यूटर कक्ष की दीवारों पर हल्की सीलन की स्थिति है, जिस पर उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि तत्काल पेंटिंग व मरम्मत कार्य कराकर कक्ष को ठीक कराया जाए ताकि छात्राओं को स्वच्छ व अनुकूल अध्ययन वातावरण मिल सके।
इसके उपरांत दोनों अधिकारियों ने आवासीय परिसर का निरीक्षण किया और छात्राओं के रहने, भोजन एवं स्वच्छता से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्रा में आगे बढ़ने की असीम क्षमता होती है, आवश्यकता केवल निरंतर प्रयास और लक्ष्य के प्रति समर्पण की है।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रबंधन को समस्त व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए गए ताकि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु उपयुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
