कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।यू०पी० इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अंतर्गत जनपद स्तर पर स्वदेशी मेले के आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 09 से 18 अक्टूबर, 2025 तक प्रत्येक जनपद में स्वदेशी मेला आयोजित किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। यह आयोजन 25 से 29 सितम्बर, 2025 तक इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा में आयोजित यू०पी० इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तर्ज पर किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य प्रदेश के हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों को अपने स्थानीय उत्पादों के विपणन का अवसर प्रदान करना है, ताकि दीपावली महापर्व के अवसर पर आम नागरिकों को स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी के लिए प्रेरित किया जा सके।
जनपद अंबेडकर नगर में यह मेला लोहिया भवन, अकबरपुर में आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मेले में उपायुक्त उद्योग, उपायुक्त स्वतः रोजगार, सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या, जिला खादी ग्रामोद्योग, परियोजना अधिकारी डूडा, कौशल विकास मिशन, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक, उप निदेशक कृषि, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी शासन के मंशानुसार समस्त तैयारियां को आज ही पूरा कर लेने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। मेले का शुभारंभ 09 अक्टूबर 2025 पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेला स्थल पर पहुंचकर स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें तथा स्थानीय उद्यमियों, कारीगरों और हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन प्रदान करें। यह मेला “वोकल फॉर लोकल” की भावना को सशक्त बनाने का एक उत्कृष्ट अवसर है।
