देवल संवाददाता, आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मड़या में पीपल के पेड़ से फंदे से लटककर दो युवकों के जान देने का मामला सामने आया है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है जबकि मृतक युवक क डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में जिस जगह पर घटना हुई वहां पर शिव मंदिर है और वहीं पर पीपल का पेड़ है। दोनों युवकों ने वहीं पीपल के पेड़ पर लटक कर जान देने का प्रयास किया था। मृतक युवक की पहचान सुमित निषाद 18 पुत्र अहई के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान आकाश 16 पुत्र दिनेश के रूप में हुई है या दोनों शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं घायल युवक दोबारा से फंदे से लटक कर जान देने का प्रयास कर रहा था जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को रस्सी से बांधकर किसी तरह से काबू में किया है इसके साथ ही इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
मृतक युवक का कराया जा रहा पोस्टमार्टम जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुड़ गई है मिटक युवक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जबकि घायल युवक का इलाज कराया जा रहा है। वही इस मामले में मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर भी दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।