देवल संवाददाता, आजमगढ़। कांग्रेस जिला कार्यालय पर महिला विंग की मासिक बैठक में उस समय माहौल गरमा गया जब सगड़ी तहसील क्षेत्र की एक महिला ने अपनी पीड़ा साझा की—घर में केवल एक बल्ब और पंखा होने के बावजूद ₹1,40,000 का बिजली बिल थमाया गया। इस मुद्दे को लेकर महिला विंग जिलाध्यक्ष शीला भारती ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों को मिटाने की साजिश कर रही है, गरीबी मिटाने की नहीं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को अपशब्द कहे गए, लेकिन भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को समझाने के बजाय कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निराधार आरोप लगा रही है। शीला भारती ने यह भी कहा कि भाजपा ने अब तक जो भी वादे किए—बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, 15 लाख खाते में देने, महिला सुरक्षा और रोजगार की गारंटी—वे सब अधूरे हैं और जनता को छलने का माध्यम बन चुके हैं। बैठकर में प्रेमा चौहान, इंदु देवी, मंजू देवी, मिना देवी, विजय लक्ष्मी, सीमा भारती, लक्ष्मीना, लक्ष्मी सहित सैकड़ो की संख्या में महिला कार्यकर्त्ता उपस्थित रही।