मुख्य अतिथि डा. क्षितिज शर्मा जीएटी एरिया लीडर व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष एवं सभासद मनीष देव मंगल ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्लब के अध्यक्ष डॉ. राजेश मौर्या ने शिक्षकों का स्वागत एवं सम्मान करते हुए कहा कि ज्ञान वह दीपक है जो हमें अंधकार से बाहर निकाल कर उन्नति के प्रकाश में ले जाता है। मुख्य अतिथि डा. क्षितिज शर्मा ने ज्ञान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किताबों के साथ-साथ हमें अनुशासन के माध्यम से भी हमें ज्ञान प्राप्त होता है। ज्ञान के माध्यम से हम किसी भी क्षेत्र में तरक्की कर सकते है। गुरु से ही हमें आत्मविश्वास एवं प्रेरणा मिलती है।
विशिष्ट मनीष देव मंगल ने कहा कि शिक्षा समाज का दर्पण है। शिक्षक वो ताकत है जो बच्चों को भविष्य में नई ऊर्जा प्रदान करता है। चीफ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मनीष गुप्ता ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों का जीवन परिचय पढ़ा तथा सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक सदैव पूजनीय होते हैं, क्योंकि वहीं हमें विषम परिस्थितियों से बाहर निकालते हैं। रीजन चेयरपर्सन प्रतिमा गुप्ता ने कहा कि शिक्षा ही जीवन के उन्नति का आधार है। ध्वज वंदना डॉ. सरला गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। संचालन कोषाध्यक्ष नूपुर सिंह तथा धन्यवाद व आभार जोन चेयरपर्सन धर्मेंद्र गुप्ता द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में सचिव खुशबू गुप्ता, डा. रश्मि मौर्या, संजीव गुप्ता, जागेश्वर केसरवानी, दीपक चिटकारिया, सुधा मौर्या, वीरेंद्र सिंह, अनिल कुमार पांडे, अनिल अग्रहरि, धीरज कुमार गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, नवीन मिश्रा, सुनील कश्यप, मुकेश मौर्या, मंगला साहू, रीता केसरवानी आदि प्रमुख सदस्य एवं विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।