आमिर, देवल ब्यूरो ,रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की घर में बने कमरे में मौत हो गई जबकि उसकी मां विमला देवी ने रो-रोकर पुलिस के सामने अपने पट्टीदार पर जमीनी विवाद बताकर एकमात्र बेटे की मौत होने का कारण बता रही हैं। बताते हैं कि रामपुर थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव निवासी संतोष उपाध्याय का 22 वर्षीय पुत्र विशाल उपाध्याय की मौत गुरुवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। मृतक के पिता संतोष उपाध्याय ने अपने बेटे को लेकर भदोही के एक नर्सिंग होम में शुक्रवार की भोर में करीब 5 बजे ले गए जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची लेकिन वहां कोई नहीं मिला। बाद में पता चला कि इलाज के लिए भदोही स्थित एक नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जब पुलिस भदोही के लिए रवाना हुई लेकिन रास्ते में ही युवक की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर सिधवन चौकी पर ले आए और वहां से पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के सामने ही युवक की मां रो-रोकर अपने एक पट्टीदार पर भूमि विवाद के चलते बेटे की मौत होने का कारण बता रही हैं। वहीं पिता संतोष उपाध्याय एक मात्र पुत्र के संदिग्ध मौत हो जाने के बाद सदमे में हैं और अभी वह पुलिस के सामने कुछ भी बताने में असमर्थ हैं। थानाध्यक्ष रामपुर देवानंद रजक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिली है। रिपोर्ट आने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जायेगी।