शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई । मुख्य विकास अधिकारी ने गंगा सम्मान पुरस्कार 2025 हेतु श्रेष्ठ पर्यावरण विद् ,श्रेष्ठ ग्राम प्रधान ,श्रेष्ठ स्वयंसेवी संगठन, श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था ,श्रेष्ठ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, एवं छोटी नदी के पुनर्जीवन के प्रयास हेतु व्यक्ति, संस्था तथा संगठन आदि इच्छुक व्यक्तियों अथवा संस्थाओं को निर्धारित प्रारुप पर प्रभागीय निदेशक गाजीपुर से समन्वय स्थापित करते हुए आवेदन कराने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया । बैठक में उपस्थित सहायक अभियंता जल निगम शहरी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द सीवर का गृह संयोजन कार्य पूर्ण कराए । सिंगल यूज प्लास्टिक जब्तिकरण के धीमी प्रगति पर सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया । जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को सड़कों के किनारे अनाधिकृत रूप से पड़े ठोस अपशिष्ट का तत्काल निस्तारण करने को निर्देश दिया । बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे ।
गाजीपुर में जिला गंगा व पर्यावरण समिति की बैठक, सीडीओ ने दिए सख्त निर्देश
सितंबर 02, 2025
0
Tags