कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।आलापुर तहसील क्षेत्र के शंकरपुर तप्पा हवेली गांव के समस्त ग्रामीणों ने जिला अधिकारी अंबेडकर नगर को शिकायती पत्र भेजकर उनके गांव में बन रही सरकारी पानी की टंकी की बाउंड्री बाल जो अवैध तरीके से बनाई जा रही है। उसे सही ढंग से नाप कर बनाए जाने की मांग की।
बातचीत में शंकरपुर तप्पा हवेली के ग्रामीणों ने बताया कि संत रविदास जी के नाम से गाटा संख्या 533 में एक एकड़ जमीन सुरक्षित है। दक्षिण की तरफ चार दीवारी सुरक्षित जमीन के लगभग तीन मीटर तक बढ़ा कर बन रही है। इस तरह से अवैध निर्माण करने से गांव में तनाव बना हुआ है। गांव के सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, रमाशंकर, यशपाल सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अंबेडकर नगर के शिकायती पत्र पर सहमति हस्ताक्षर कर चार दीवारी को नाप जोख कर बनवाने की मांग की। जब तक नाप जोख नहीं हो जाती तब तक यथा स्थिति रखने की मांग किया है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा मनमानी की जा रही है। मौके पर जाकर डराया धमकाया जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा बताया जाता है कि वह जबरदस्ती निर्माण कर लेंगे। कोई रोकेगा तो हाथ पैर तोड़ने की भी धमकी ठेकेदार के द्वारा दी गई है ऐसा ग्रामीणों ने बताया।