कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अंबेडकर नगर जनपद में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मी लामबंद होकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किये एवं निजीकरण का निर्णय वापस होने तक शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। अंबेडकर नगर में हुई सभा में संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारियों ई0 अवधेश कुमार यादव अधिशासी अभियंता आलापुर, ई0 मोहित कुमार अधिशासी अभियंता टांडा,ई0 आशीष यादव अधिशासी अभियंता अकबरपुर, ई0 मुकेश कुमार उपखंड अधिकारी जलालपुर, ई0 सुंदर पाल सिंह उपखंड अधिकारी टांडा, ई0 आशीष कुमार उपखंड अधिकारी शहजादपुर, ई0 वरुण कुमार उपखंड अधिकारी कटेहरी, ई०विनोद सिंह राणा सहायक अभियंता मीटर, ई०राम मोहन पांडेय,जूनियर इंजीनियर संगठन अध्यक्ष ई०अनिल कुमार वाल्मीकि, सचिव ई० रवि शंकर निषाद, ई०अशोक कुमार, ई0तकरीम रजा,ई०विकास नाविक, ई०संजय यादव,ई0 अमित पटेल,ई0 इफ्तेखार आदिल,ई०धवन पाल,ई0रविन्द्र मौर्य,ई0मनोज कुमार जायसवाल,अमर जीत यादव,रामजीत,विजय कुमार,अम्बिका प्रसाद,गंगाराम,विवेक यादव,विजेंदर विश्वकर्मा, प्रभाकर मौर्य,हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, परितोष कुमार एवं संघर्ष समिति के घटक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।