कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद के सरकारी शराब की दुकानों के 1 अप्रैल से खुलने के बाद से कई स्थानों पर महिलाओं द्वारा दुकान न खोले जाने के लिए विरोध किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, द्वारा गम्भीरता से लिया गया है। जिसके कम में देशी शराब की दुकान सोनगांव (चनवा चौराहा) में विरोध कर रही महिलाओं व पुरूषों के विरूद्ध अनुज्ञापी/ठेकेदार द्वारा एफ०आई०आर० दर्ज करायी गयी है। जिनकी गिरफ्तारी अविलम्ब की जायेगी। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि शराब की दुकानें सरकारी होती है तथा सरकारी नीति के अनुसार इसका संचालन कराया जाता है। नियम संगत होने पर किसी भी व्यक्ति को दुकान संचालन में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करने वालों के विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज कर शख्त कार्यवाही की जायेगी। अतः सरकारी दुकानों के संचालन में किसी व्यक्ति द्वारा धरना प्रदर्शन कर व्यवधान उत्पन्न न किया जाय।