कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अपने निजी आवास पर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मनमानी से विकास खण्ड जहांगीरगंज में कई गांवो की गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है जिससे शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है। विकास खण्ड जहांगीर गंज के इटौरी बुजुर्ग निवासी मान सिंह ने गांव की आंगनबाड़ी प्रभारी सुनीता त्रिपाठी पर तहसील दिवस में शिकायत करते हुए कहा है कि उनके दो पुत्र बधुओ आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने दुर्व्यवहार किया। मान सिंह ने तहसील दिवस मे की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी पुत्र बहुएं गर्भवती हैं जिनको आने जाने में परेशानी होती है। सुनीता त्रिपाठी द्वारा गर्भवती महिलाओं बार बार अपने घर बुलाकर परेशान किया जा रहा है। गर्भवती महिलाएं आने जाने में सक्षम नहीं हैं लेकिन बावजूद इसके सुनीता त्रिपाठी द्वारा धमकी दी जाती है कि अगर मेरे घर नहीं आओगी तो सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा।इस संदर्भ में जब बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है जिसकी जांच की जा रही है और शिकायत सही मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।