कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जानकारी दी कि शासन स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार, प्रदेश के 48 जनपदों में आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 के दृष्टिगत सम्पूर्ण समाधान दिवस की तारीख में बदलाव किया गया है।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 06 सितम्बर 2025 (माह का प्रथम शनिवार) को होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस अब 08 सितम्बर 2025 (सोमवार) को आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि यह बदलाव केवल इस माह के सम्पूर्ण समाधान दिवस के लिए किया गया है।उन्होंने जनपद के सभी संबंधित अधिकारियों और आम नागरिकों से अपील की कि वे नई तिथि के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
