लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर समाज में एकता, अखंडता एवं सद्भावना का संदेश प्रसारित करने हेतु आज *उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा “Run For Unity – 2025”* का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त आजमगढ़ महोदय श्री विवेक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़, परिक्षेत्र आजमगढ़ श्री सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी आजमगढ़ महोदय श्री रविंद्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा *रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़* से संयुक्त रूप से ध्वज दिखाकर किया गया।
दौड़ का मार्ग घण्टाघर चौराहा – अग्रसेन चौक – पुराना पुलिस कार्यालय – गांधी तिराहा – रैदोपुर तिराहा – सिविल लाइन पुलिस चौकी तिराहा – पुलिस लाइन आजमगढ़(समाप्त) तक निर्धारित किया गया था।
श्रीमान मंडलायुक्त महोदय, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ महोदय, श्रीमान जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने स्वयं दौड़ में सम्मिलित होकर प्रतिभागियों और नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रेरक संदेश दिया।
इस अवसर पर *अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन, जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पुलिसकर्मी, रिक्रूट महिला आरक्षी एवं एनसीसी कैडेट्स* ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” के नारे लगाए तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के राष्ट्रीय एकीकरण में अमूल्य योगदान को नमन किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु- प्रथम स्थान – महिला रिक्रूट आरक्षी सुष्मिता शुक्ला
द्वितीय स्थान – महिला रिक्रूट आरक्षी सरजू देवी*
तृतीय स्थान – एनसीसी कैडेट अबू बसर
को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सौहार्द का संदेश देना तथा युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना रहा।
इस अवसर पर अधिकारियों ने जनपदवासियों से अपील की कि वे सदैव “राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता” के प्रति एकजुट रहें।

