कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । भाजपा सभासद की आबादी की जमीन पर दबंगों की शह पर प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर अवैध कब्जा बताकर ढहा दिया जिससे नाराज जहाँगीरगंज नगर पंचायत की अध्यक्ष सुनीता देवी ने आधा दर्जन सभासदो के साथ नगर पंचायत कार्यालय पर धरना दिया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया। चेयरमैन ने आरोप लगाया कि उनके सभासद के आबादी की जमीन पर बने दीवाल पर बुल्डोजर चलाया गया सभासद शशिकांत दूबे जहांगीरगंज नगर पंचायत के वार्ड 8 से सभासद है। नगर पंचायत जहांगीरगंज अंतर्गत स्थित मामपुर में सड़क के किनारे आबादी की भूमि में पूर्वजों के समय से निर्मित मकान था जिस पर 50 वर्ष से ज्यादा समय से विद्यालय संचालित करते थे विद्यालय में पढ़े हुए तथा अध्यापन कार्य करने वाले लोग आज भी मौजूद हैं मकान के पीछे एक व्यक्ति ने जमीन का बैनामा लिया उस व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात जमीन उनकी पत्नी और पुत्र के नाम अंतरित हो गयी। नामांतरण के बाद से ही वह लोग उनके के मकान को जबरन हटाकर सड़क पर आने का प्रयास करने लगे उसी क्रम में विपक्षियों ने माननीय उच्च न्यायालय में पीडब्ल्यूडी की जमीन होने का बहाना करके रिट याचिका दायर किया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर उप जिलाधिकारी आलापुर 31 मई को पीडब्ल्यूडी की जमीन बताकर उनके मकान के कुछ हिस्से को तोड़ दिया जबकि उस मकान की सीध में बहुत सारे मकान बने हुए हैं। दूबे ने बताया कि भूमाफिया उमाशंकर चतुर्वेदी ने जन सूचना अधिकार द्वारा पीडब्ल्यूडी की जमीन के बारे में जानकारी किया था जिन्हें लिखित में जवाब दिया गया कि मध्य रोड से 30 फीट तक पीडब्ल्यूडी की जमीन है। आरटीआई से प्राप्त जवाब को उमाशंकर चतुर्वेदी ने हाईकोर्ट में लगाया था। पैमाइश के समय उप जिलाधिकारी ने 36 फीट पर निशान लगा करके उनके मकान के कुछ हिस्से को गिरवा दिया
तथा उसके बाद उनके आबादी की 7 फीट जमीन बची रह गई। जिसके लिए उप जिलाधिकारी ने कहा था कि आप इसका अपनी इच्छा के अनुसार प्रयोग कर सकते हैं लेकिन
उपजिलाधिकारी ने 26 जून 2025 को दो जेसीबी लेकर मौके पर आते हैं, और उनके शेष बचे दीवाल पर बुल्डोजर चलवा देते है।सभासद ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि उनके आबादी की जमीन से कब्जा हटवाने वाले दोषियों पर कार्यवाही करें। धरने में सभासद सुमित्रा, नरेंद्र, बालगोविंद ,पूजा सन्तोष सहित अन्य गणमान्य लोग लोग शामिल रहे।