आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में देव दीपावली की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंगलवार शाम बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेता व कॉमेडियन राजपाल यादव पहुंचे। मां शीतला के चरणों में शीश नवाने के बाद सीधे मंच पर आये राजपाल यादव ने कहा कि मैं हूँ छोटा डॉन...., मैं कोई मंदिर का घंटा हूं जो कोई भी आकर बजा जाए... आदि डॉयलॉग से समां बांध दिया। कहा कि पूर्वांचल की धरती युवाओं की धरती है जो पूरी दुनिया में छा जाने का सामर्थ्य रखते हैं। कहा कि माँ शीतला के दरबार में आकर बहुत अच्छा लगा। धर्म के प्रांगण में बोलने का अवसर मिला ये मेरा सौभाग्य है। इससे पूर्व आयोजकों ने अभिनेता का स्वागत किया गया। अपने प्रशंसकों के बीच अभिनेता कलाकार राजपाल यादव ने सेल्फी ली।
पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं अभिनेता, भजन सम्राट मनोज तिवारी मृदुल ने मंच से मां शीतला की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा कि हम बिहारी है जी, जौनपुर के आभारी हैं जी, मां शीतला के दरबारी हैं जी... यह सुनते ही मौजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ झूम उठी। इस दौरान सांसद मनोज तिवारी की पत्नी ने भी एक भजन सुनाया जिससे उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। पहली बार मनोज तिवारी सपरिवार माता रानी के दरबार में पहुंचे थे। उनकी छोटी-छोटी बच्चियों ने भी माइक पर जयकारा लगाया।वहीं सर्पमित्र मुरलीधर हौसला ने भी देवी गीत की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया प्रशंसक भी अपने चहेते सर्प मित्र को बीच में पाकर सेल्फी लेते हुए नज़र आए। कृष्णा पंडित की जागरण झांकी टीम ने कान्हा से राधा दूर रहे ना प्यार हमें मंजूर रहे.... गीत पर राधा कृष्णा झांकी प्रस्तुत कर मन मोह लिया। भोला भंग बनाके के पीले.... गीत पर शिव पार्वती झांकी ने श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। करिश्मा पाण्डेय ने भक्ति गीत गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
माँ शीतला माता मंदिर व सरोवर रंग बिरंगे झालरों की रौशनी से अद्भुत छटा बिखेरता रहा। अटल अखाडा श्री विश्वात्मानन्द सरस्वती जी ने कहा कि सभी इकठ्ठा रहे ये सनातन की पहचान है। धर्म का बल सारे संसार को धारण करता है पालन करता है इसलिए धर्म कहा जाता है। यह आयोजन बहोत अच्छा लगा।
महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि मां शीतला चौकियां धाम कॉरीडोर की स्वीकृति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यहां से हो गई है। जल्द ही घोषणा होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने मां शीतला का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद में सभी त्यौहार आपसी सद्भाव, भाईचारे और उत्साहपूर्वक मनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मां शीतला धाम में आकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। भविष्य में भी ऐसे दिव्य और भव्य आयोजनों को निरंतर आयोजित किया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने मां शीतला से समस्त जनपदवासियों के सुख-समृद्धि और मंगल की कामना भी की। देव दीपावली के अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और प्रकाश से आलोकित हो उठा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर माँ शीतला कार्य समिति अध्यक्ष महंत विनय त्रिपाठी, गहना कोठी प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता, समाजसेवी विनीत सेठ, विश्वनाथ प्रसाद छंगन लाल सेठ प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता विमल सेठ, क्षमानाथ त्रिपाठी, संजय श्रीमाली, अनिल सोनकर मुरली वाले हौसला, डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, सीडीओ ध्रुव खाड़िया, सतीश, जय कृष्ण तिवारी, विशाल भारद्वाज, उद्योगपति आशीष सिंह, नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार सहित अनेक श्रद्धालु, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक सहित अन्य उपस्थित रहे।
.jpg)
.jpg)