विनीत सेठ ने सांसद मनोज तिवारी, अभिनेता राजपाल यादव का किया स्वागत
Author -
Dainik Deval
नवंबर 05, 2025
0
आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। गहना कोठी प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता विनीत सेठ ने सांसद एवं भोजपुरी जगत के स्तंभ मनोज तिवारी एवं बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता राजपाल यादव स्वागत किया। मंगलवार देर रात देव दीपावली की पूर्व संध्या पर शीतला चौकियां धाम में कार्यक्रम के पश्चात सांसद मनोज तिवारी गहना कोठी प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता विनीत सेठ के साथ प्रतिष्ठान पर गए जहां पर गहना कोठी परिवार की तरफ से उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी ने विनीत सेठ की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह नेकदिल इंसान हैं। मां शीतला चौकियां माई की कृपा विनीत भाई पर बरसती रही।