बरदह, आजमगढ़ । दिनांक 06.05.25 को वादी मुकदमा श्यामबिहारी सरोज पुत्र रामपलट सरोज ग्रा0 छत्तरपुर थाना बरदह जि0 आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि दिनांक- 03.05.2025 को रात लगभग 12 बजे से 2 बजे के बीच अज्ञात चोरो द्वारा हमारे निवास स्थान छत्तरपुर में दरवाजा का ताला तोड़कर घर में घुसकर आलमारी व बक्सा का ताला तोड़कर कान का टब्स,अँगुठी 2 पीस,पायल 2 जोडा,कड़ी, व सोने की लाकीट 3 पीस, 12 जोडी मीना तथा सोने की ज्युतिया तथा 20,000 रु नगद चोरी कर लिए कुल मिलाकर एक लाख चालीस हजार का सोने का गहना व नगद चोरी हुआ सोरगुल होते ही रात के अन्धेरे का फायदा उठाकर चोर भाग गये हमारे घर से पश्चिम की तरफ लगभग एक किलोमीटर दुरी पर दो बक्सा को उठा ले जाकर वहा पर तोड़ कर फेक दिये थे। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 125/25 धारा 305/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दिनांक 13.08.25 को उ0नि0 अम्बुज कुमार राही मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त 1. जय सिंह उर्फ गोलू पुत्र दुर्बली ग्राम बस्ती कपूरी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़, 2. लालचन्द्र उर्फ डुर्रू पुत्र रामकेश ग्राम बस्ती कपूरी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को चोरी के सामान एक जोड़ी पायल सफेद धातु, तीन घुघरू, 06 फूलदार नक्कासी, तीन रिंग, 04 जोडी मीना सफेद धातु, एक अदद अंगूठी पीली धातु व एक अदद मंगलसूत्र पीली धातु, एक जोड़ी झुमका पीली धातु का, एक अदद अंगूठी पीली धातु का व एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ सोहौली गांव के पास से समय 04.00 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना बरदह पर मु0अ0सं0 125/25 धारा 305/331(4) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त जय सिंह के विरुद्ध मु0अ0सं0 244/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।