देवल संवाददाता , लालगंज, आजमगढ़। स्थानीय विकास खण्ड के पीसीएफ गोदाम सोफीपुर सहित साधन सहकारी समितियां से यूरिया खाद नदारत , निजी दुकानदारों की मनमानी से किसान परेशान है । साधन सहकारी देवगांव , साधन सहकारी समिति जमुई चकभटौली , साधन सहकारी समिति कंजहित , साधन सहकारी बहादुरपुर , साधन सहकारी समिति करिया गोपालपुर , साधन सहकारी समिति बैरीडीह सहित अन्य समितियो पर यूरिया खाद न मिलने से किसान परेशान । धान की रोपाई के बाद यूरिया खाद न मिलने से छिडकाव के लिए किसान परेशान है। जबकि उर्वरक विक्रेता अधिक दाम पर यूरिया बेच रहे हैं । लालगंज , देवगांव बाजार , कंजहित , पल्हना सहित अन्य बाजारो मे मनमानी दाम पर यूरिया खाद की बिक्री हो रही है । दुकानदार एक बोरी यूरिया के साथ एक किलोग्राम जिंक का पैकेट किसानों को दे रहे हैं यूरिया 300 से 350 रुपए जबकि जिंक का 100 रुपए अधिक ले रहे हैं । जिससे धान की सिंचाई के बाद यूरिया खाद के छिड़काव में समस्या आ रही है। पीसीएफ गोदाम सोफीपुर प्रभारी अमरजीत ने बताया कि एक -दो दिन में खाद उपलब्ध हो जाएगी। जब कि साधन सहकारी समितियों में ताला बंद रहा ।