देवल संवाददाता, मऊ। मऊ के कलेक्ट्रेट अधिवक्ता तथा समाजसेवी मोहम्मद अंसारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस संबंध में नगर के पठान टोला स्थित सेनानी परिजन के आवास पर पहुंच कर उन्होंने कुशल क्षेम जाना और अंगवस्त्र पहना कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान परिजन तथा उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष उमा शंकर ओमर ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया और अपने सेनानी पिता स्व. राधेश्याम ओमर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके क्रांतिकारी व्यक्तित्व की चर्चा की।उन्होंने बताया कि उनके पिता निस्वार्थ भाव से देश को अंग्रेजों के चंगुल से छुड़ाने के लिए आजीवन प्रयासरत रहे।जिसके चलते उन्हें जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा। इस घटना से आहत होकर मेरी दादी और दादा दोनों इस सदमे से उबर नहीं पाए और अंततः इस संसार से रुखसत हो गए।इस बीच मोहम्मद अंसारी ने कहा कि आज हम स्वतंत्र देश के नागरिक केवल इसलिए हैं कि इन्हीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने अथक प्रयास,संघर्ष और बलिदानों से देश को अंग्रेजी हुकूमत से मुक्ति दिलाई जिसके लिए हमें आजीवन आभारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग आज अपने बलिदानियों की सेवाओं को भूलता जा रहा है जो अत्यंत चिंताजनक है। इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि युवा अपने वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवनी को पढ़ें,समझें और उसे अपने जीवन में आत्मसात करने का गंभीर प्रयास करें।उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह राष्ट्रीय पर्वों पर ऐसे परिवारों को सम्मानित करके परिजनों का हौसला बढ़ाए तथा परिजनों के जीवन स्तर को बुलंद करने का सतत प्रयास करे,ताकि सेनानी परिवार किसी हाल में स्वयं को उपेक्षित महसूस न करें।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उपेक्षित परिवार को सम्मान देने की मांग तेज़,अधिवक्ता मोहम्मद अंसारी ने परिजनों को किया सम्मानित
अगस्त 13, 2025
0
Tags