देवल संवाददाता, आजमगढ़। जाफरपुर स्थित अवधेश एकेडमी में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति के रंग में मनाया गया। इस अवसर पर पूरे एकेडमी परिसर को तिरंगे रंग के गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:00 बजे झंडारोहण से हुई। झंडारोहण का अंदाज़ भी बेहद खास रहा—बच्चों ने पिरामिड बनाकर झंडा फहराया। जैसे ही तिरंगा लहराया, पूरा परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया।
कार्यक्रम में एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर अवधेश यादव ने दीप प्रज्वलित कर देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन किया। इसके पश्चात बच्चों ने लोकगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक शामिल रहे। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया।
अपने संबोधन में अवधेश यादव ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा,
“आज हम आज़ादी का जश्न मना रहे हैं, यह हमारे उन वीर जवानों की कुर्बानी का परिणाम है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।”
उन्होंने बच्चों और उपस्थित लोगों से देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए हमेशा समर्पित रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल मारिया शेख, रितिक, प्रफुल्ल राय, रश्मि पांडे, सोनाक्षी दुबे, मनु श्रीवास्तव, विवेक कुमार, राम जन्म यादव, हर्षिता, पुष्पा सहित समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।