देवल संवाददाता, आजमगढ़। शिब्ली नेशनल कॉलेज, आज़मगढ़ में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं सम्मान के साथ संपन्न हुआ। प्रातः 8:00 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अफसर अली द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर समस्त उपस्थितजन ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी एकता और श्रद्धा व्यक्त की।
ध्वजारोहण के उपरांत प्रो. अल्ताफ अहमद ने उच्च शिक्षा निदेशक, प्रयागराज द्वारा प्रेषित संदेश को उपस्थित जनसमूह के समक्ष वाचन किया, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान, शिक्षा के महत्व तथा देश निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विशेष बल दिया गया। इसके बाद प्राचार्य महोदय प्रो. अफसर अली ने प्रेरणादायी संबोधन देते हुए स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व, आज के समय में उसकी प्रासंगिकता तथा शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं समाज के दायित्वों पर प्रकाश डाला।
मंच पर प्राचार्य महोदय के साथ प्रो. नफ़ीस अहमद, डॉ. आसिम ख़ान एवं डॉ. शफ़ीउज़्ज़मा भी गरिमामयी उपस्थिति में विराजमान रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो-क्टर प्रो. एहतेशामुल हक़, उनकी संपूर्ण प्रॉक्टोरियल टीम, सभी शिक्षण एवं अशिक्षण कर्मचारी, एन.सी.सी. कैडेट, एन.एस.एस. स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएँ उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था और सभी उपस्थित लोगों ने देश के प्रति निष्ठा, एकता एवं सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के उत्थान और विकास की कामना के साथ हुआ।