कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।समाज सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष और समाजसेवी बरकत अली ने मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में एक अनूठा आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल के सफाई कर्मियों को पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पी.एन. यादव भी शामिल हुए और उन्होंने भी सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनकी मेहनत की सराहना की।बरकत अली ने सभी सफाई कर्मियों को मिठाई खिलाकर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया और उनके संदेशों को याद किया। उन्होंने कहा, "मोहम्मद साहब ने हमेशा इंसानियत और मानवता का संदेश दिया। आज हम उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए सफाई कर्मियों का सम्मान कर रहे हैं, जो समाज के लिए अथक मेहनत करते हैं।" कार्यक्रम में जिला अस्पताल मैनेजर हर्षित गुप्ता, विवेक शाही, सुजीत यादव, राकेश यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस आयोजन ने सफाई कर्मियों के प्रति सम्मान और मानवता का संदेश देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।