कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा थाना अलीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 -192/25 धारा-305A/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्ता 01.कमलेश कुमारी पत्नी सुनील कुमार निवासी भौनी का पुरवा थाना अजीतमल जनपद औरैया 02.उषा पत्नी श्याम सिहं निवासी अछल्दा थाना अछल्दा जनपद औरैया को सद्दरपुर के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विदित हो कि अभियुक्तागण 01.कमलेश कुमारी पत्नी सुनील कुमार निवासी भौनी का पुरवा थाना अजीतमल जनपद औरैया 02.उषा पत्नी श्याम सिहं निवासी अछल्दा थाना अछल्दा जनपद औरैया द्वारा वादिनी ज्योति सोनी पत्नी अभय सोनी निवासी हिथुरी दाउदपुर थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर की दुकान में आकर एक जोड़ी पायल व एक जोड़ी विछिया ले लेने तथा वादिनी तथा उसके पति द्वारा तलाशी लेने पर दोनो सामान बरामद होने तथा वादिनी व उसके पति व साथियों द्वारा अभियुक्तागण को पकड़ कर थाना ले आई।