कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।आगामी 6 व 7 सितम्बर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने ग्रिफिन पब्लिक स्कूल, डॉ. शिव सहाय पब्लिक स्कूल सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने परीक्षा कक्षों में बैठने की व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल, शौचालय, सीसीटीवी कैमरों और कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली की गहन जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मानकों के अनुरूप स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए। प्रवेश द्वार पर सख्त चेकिंग, सामान रखने के लिए सुरक्षित काउंटर और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को कहा। सभी मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने केंद्रों की कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अराजक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।जिलाधिकारी ने कहा, "PET परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुचिता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस ने आयोग व राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप पुख्ता इंतजाम किए हैं।" उन्होंने अभ्यर्थियों से शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा देने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की।परीक्षा के दौरान किसी भी अनियमितता को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों को समय पर केंद्रों पर पहुंचने और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की सलाह दी है।
PET परीक्षा की तैयारियां पूरी, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
सितंबर 05, 2025
0
Tags