देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी के निर्देशानुसार "संकल्प" हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना 2 सितम्बर से 12 सितम्बर 2025 तक दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग की हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम एवं वन स्टॉप सेंटर की टीम के समन्वय से विकास खंड रानीपुर मे बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें महिलाओं को महिला कल्याण विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा संचालित महिलाओं व बालक, बालिकाओं से सम्बन्धित समस्त योजनाओं के विषय मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा कौशल विकास प्रशिक्षण के बारे मे जो भी इच्छुक बालिकाएं महिलाएं हो उनको जिसमें भी रुचि हो जैसे, सिलाई-कटाई, ब्युटी पार्लर, कम्प्यूटर कोर्स इत्यादि प्रशिक्षण के बारे मे एवं समस्त हेल्प लाइन नम्बरो की जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे डिस्ट्रिक मिशन को-ऑर्डिनेटर अर्चना राय,जेण्डर स्पेशलिष्ट तृप्ति राय,मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता मीरा यादव,मो0 शाहबाज,बाल विकास परियोजना अधिकारी सोमप्रकाश तिवारी,पानमती,मुख्य सेविका विमला देवी एवं समस्त आगनवाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रहीं।
हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के तहत विशेष अभियान चलाकर महिलाओं को किया गया जागरूक
सितंबर 05, 2025
0
Tags