देवल संवाददाता, मऊ। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2026 हेतु वृहद पुनरीक्षण 2025 में लगे बी०एल०ओ० के कार्य का आकस्मिक निरीक्षण सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय होरी लाल यादव द्वारा किया गया। विकास खण्ड परदहां के ग्राम पंचायत हरपुर में अनुप कुमार वर्मा बी०एल०ओ० द्वारा अखिलेश सिंह के घर पर गणना का कार्य करते हुए पाए गए, कार्य की समीक्षा करने के उपरान्त 45 प्रतिशत गणना कार्य पूर्ण पाया गया। इसके अलावा अंसार अहमद द्वारा कालीचरण सिंह के घर पर गणना कार्य करते पाए गए,उनके द्वारा गणना कार्य 60 प्रतिशत पुर्ण कर लिया गया था। इसके साथ ही बीएलओ संगीता यादव द्वारा गणना कार्य करते हुए लवकुश राजभर के घर पाया गया जिसके द्वारा 35 प्रतिशत गणना कार्य पुर्ण किया गया था। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण में लगे समस्त बीएलओ के कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा,जिन बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण के कार्य में लापरवाही की जाएगी उनके विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।