देवल संवाददाता, लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के विजन डॉक्यूमेंट के मुताबिक वर्ष 2047 तक सात शहरों में करीब 850 किमी मेट्रो नेटवर्क विकसित किया जाना है। इसमें लखनऊ, कानपुर व आगरा में ही 350 किमी से अधिक नेटवर्क का विस्तार होना है।
प्रदेश सरकार के इस विजन का प्रेजेंटेशन गुरुग्राम (हरियाणा) में चल रहे अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो के समापन पर रविवार को हुआ। प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि अंतिम दिन ‘गैर-किराया राजस्व के लिए रणनीति’ विषयक सत्र हुआ।
मेट्रो यात्रियों को सुरक्षित, सुगम यात्रा प्रदान करने के साथ स्टेशनों को व्यावसायिक और सामाजिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित करने की बात कही गई। आई-मेट्रो की ओर से जारी की परफॉर्मेंस इंडेक्स(केपीआई) में मेट्रो ने टियर-2 शहरों की अन्य मेट्रो प्रणालियों की तुलना में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
श्री कुमार ने कहाकि प्रॉपर्टी डेवलपमेंट, विज्ञापन, स्टेशन परिसरों में व्यावसायिक स्टॉल, बुक फेयर, एनजीओ और स्वयं सहायता समूहों के लिए स्टॉल जैसे विविध उपायों के माध्यम से नॉन-फेयर बॉक्स रेवेन्यू में निरंतर वृद्धि की है। अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो शहरी परिवहन के क्षेत्र में नवाचार, नीति-निर्माण और सतत विकास पर विमर्श का प्रमुख मंच है।
