देवल संवाददाता, आजमगढ़ जिले के थाना पवई के औराडाढ़ गांव निवासी सुनीता पत्नीसंजय पाण्डेय ने आरोप लगाया कि मेरे विपक्षी अधिवक्ता है।जिनके द्वारा मेरे बेटे को बार बार झूठे मुकदमे में फसाने की साजिश की जा रही।कुछ दिन पहले भी झूठा चोट बनाकर फ़साने का प्रयास किया गया लेकिन मामला झूठा पाया गया।इसी बात से चिढ़ कर विपक्षी बार बार थाने पर झूठा शिकायती पत्र दिया जाता है।कि किसी तरह मेरा बेटा शिवम फस जाए।इस मामले में पुलिस द्वारा दबाव बनाया जा रहा है।इस मामले में शिवम पाण्डेय ने कुछ वर्ष पूर्व मेरे पिता को इन्ही लोगों द्वारा बुरी तरह मारपीट कर घायल किया गया था।जिस मामले में पूर्व में मुकदमा दर्ज है।इसी रंजिश को लेकर हमेशा विपक्षी फसाने की साजिस करते हैं।मेरा कई नेता के यहां आना जाना रहता है।उनके पास यदि लाइसेंसी बंदूक रहती है तो सुरक्षा के लिए मुझे दे देते हैं।उसी का वीडियो बनाकर विपक्षी फसाने का प्रयास कर रहा।पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है अविलम्ब कार्यवाही की मांग की है।