कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।किशोरी बालिकाओं को सशक्त बनाने व उन्हें विकास की प्रक्रिया से जोड़ने के लिए किशोरी बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम अम्बेडकरनगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जिलास्तरीय भ्रमण किया गया और किशोरियों के विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी की गई।
जन विकास केन्द्र भितरीडीह द्वारा आयोजित इन्टरफेस कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए सोशल एक्टिविस्ट मनोज कुमार ने बताया कि सरकार और समाज के साझे में सरकारी विभागों से समन्वयन बनाकर योजनाओं से लोगों को जोड़ना ही हमारा उद्देश्य है।
केन्द्र सचिव गायत्री के निर्देशन मे 6 सदस्यीय शिष्टमंडल द्वारा पुलिस विभाग विकास विभाग राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग सहित बाल कल्याण समिति वन स्टाप सेण्टर विभिन्न विभागों का भ्रमण कर महत्वपूर्ण ज्ञान जानकारी व सीख हासिल की गई।
इन्टरफेस कार्यक्रम को सफल बनाने में निरकला छोटेलाल गुलशन विजेन्द्र अनुपम धीरेन्द्र आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।