कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । आखिर क्यों नहीं सड़क पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन और जिम्मेदार कर्मचारी ध्यान देते हैं और जब कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है तो प्रशासन की आंखे खुलती हैं। सड़क पर अतिक्रमण करने वाले सड़क किनारे छूटी पटरियों पर ही अपना आशियाना बना रहे हैं और प्रशासन का ध्यान इस तरफ नही जा रहा है। मालूम हो राजेसुलतानपुर से जहांगीरगंज जाने वाली मुख्य सड़क से दक्षिण कोहड़ा भट्ट, समडीह, जगदीशपुर कादीपुर जाने वाले संपर्क मार्ग की पटरियों पर अतिक्रमण से राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहाहै।कोहड़ा भट्ट देवरिया संपर्क मार्ग की पटरियों पर कई जगह लोगो ने सड़क पर निर्माण शुरू कर दिया है जिससे राहगीरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर देवरिया केवटाही के पास दोनों तरफ से सड़क की पटरियों परअतिक्रमण होने के कारण कई बार लोग गिर कर चोटिल हो गए हैं। बीते कुछ दिन पहले देवेन्द्र शर्मा अपनी दो पहिया से गिर गए थे जिनको गंभीर चोटे आईं थीं क्योंकि अतिक्रमण होने से किसी भी दशा में न तो दो वाहन निकल सकते हैं और न ही चार पहिया वाहन के आने पर बगल से दो पहिया वाहन निकल सकते हैं। ग्रामीण रामप्रकाश, प्रमोद, सोनू, प्रदीप पाण्डे, संतराम आदि ने प्रशासन से सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। इस संबंध मे अवर अभियंता संतविजय यादव ने बताया कि जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।