देवल संवाददाता, आजमगढ़। मुख्य चिकित्साधिकारी, आजमगढ़ ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लेते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सठियांव में प्रभारी चिकित्साधिकारी के रूप में कार्यरत डॉ. ए. एन. राय का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया है। डॉ. राय को अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लाटघाट, आजमगढ़ में चिकित्साधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी, आजमगढ़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डॉ. ए. एन. राय को निर्देशित किया गया है कि वे स्थानीय व्यवस्था के तहत अपने वर्तमान कार्यस्थल (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सठियांव) से कार्यमुक्त होकर तत्काल अपनी नई तैनाती स्थल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लाटघाट में कार्यभार ग्रहण करें। साथ ही, कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात प्रभारक प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।