आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ भाषा विभाग उत्तर प्रदेश से संचालित गृह–गृह संस्कृतम् परियोजना के अंतर्गत मंगलवार को करंजाकला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अभयचंद्रपट्टी में 12 दिवसीय सारथी संस्कृत भाषा शिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीकांत यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया जिसके बाद प्रशिक्षक पूनम सिंह ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य संस्कृत भाषा को घर–घर पहुंचाना और समाज में इसके प्रति जागरूकता पैदा करना है। शिविर में बच्चों को खेल-खेल, गीत–संगीत, लेखन, अभिनय आदि के माध्यम से संस्कृत सिखाई जाएगी।प्रधानाचार्य श्री यादव ने कहा कि संस्कृत देववाणी है और इसे घर-घर तक पहुंचाना केवल भाषा का प्रचार नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आत्मगौरव को फिर से जागृत करने की प्रक्रिया है। इस अवसर पर ज्योति, पूजा यादव, तेज बहादुर यादव, कुमकुम मिश्रा के अलावा तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।