शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर! जिला सेवायोजन अधिकारी गाजीपुर ने जनपद के समस्त लाभार्थियों को सूचित किया है कि अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को सेवायोजित कराये जाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान मंें रोजगार मेला दिनांक 23.08.2025 को स्थान-सत्यदेव प्रा0 आई0टी0आई0 बोरसिया गॉधिपुरम्, गाजीपुर में प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस मेले में मुख्य रूप से विजन इण्डिया, प्रा0लि0 द्वाराSUZUKI मोटर्स अहमदाबाद, गुजरात हेतु चयन किया जायेगा। पदनाम- ट्रेनी, हेतु भर्ती अर्हताएं निम्नवत है-10वी-न्यूनतम 40ः अंक आई0टी0आई0-न्यूनतम 50ः अंक जिनकी आयु- ज्वाइनिंग के समय-18 से 26 वर्ष तक मान्य है जिसमें शारीरिक रूप से फिटं में योग्य टेªड मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट,इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, वेल्डर, पेंटर, वायरमैन, शीटमेटल, सीओई (ऑटोमोबाइल), इलेक्ट्रानिक, मैकेनिक, टूल एंड डाई, पीपीओ में वेतन रूपये 25300/- (ब्ज्ब्)व अन्य देय सुविधाये उपलब्ध है। नियोजक अपनी रिक्तियॉं सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय वेबसाइट -rojgaarsangam.up.gov.in पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी उक्त रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर मेले में प्रातः 10ः00 बजे समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र/आधार कार्ड और पैन कार्ड की छाया प्रति स्व-सत्यापित तथा एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।