देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा डिजिटल वोटर लिस्ट हमारे नेता राहुल गांधी को जब तक नहीं मिलता, हमारा संघर्ष जारी रहेगा। सड़क से लेकर सदन तक विरोध प्रदर्शन किया जा जाएगा। गणेश विश्वकर्मा ने कहा कि प्रकार हमारे नेता राहुल गांधी के द्वारा किसानों, मजदूरों, गरीबों, नौजवानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया जा रहा है, उनके हौसले को हम गिरने नहीं देंगे। अफजल खान ने कहा कि जिस तरीके से देश में भ्रष्टाचार और वोटचोरी छिपाने के लिए सरकार और चुनाव आयोग द्वारा
डिजिटल वोटर लिस्ट की वेबसाइट बंद की गई है, उसे पूरा देश देख रहा है। इस मौके पर विवेक मद्धेशिया, आयु पांडेय, शनि गुप्ता, रोहित भारती, सचिन कुमार, सतीश विश्वकर्मा, अशरफ हाशमी, अदिल, अली कुरैशी, राजन सिंह आदि मौजूद रहे।