देवल, ब्यूरो चीफ,म्योरपुर। म्योरपुर-लीलासी मुख्य मार्ग पर जामपानी गांव में सड़क किनारे बना गड्डा राहगीरों और बच्चों के लिए दुर्घटना का सबब बना हुआ है। कंपोजिट विद्यालय जामपानी से करीब 100 मीटर आगे सड़क के किनारे मिट्टी का कटान हो गया है, जिससे वहां बड़ा गड्डा बन गया है। इस गड्ढे की वजह से विद्यालय आने-जाने वाले बच्चों सहित राहगीर आएदिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। वहीं, सामने से भारी वाहन आने पर लोग संतुलन खोकर गिरने की स्थिति में आ जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के किनारे यह गड्डा लगातार गहरा होता जा रहा है, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीण राजेंद्र, विजय, कमलेश, उदय सहित अन्य लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द गड्डा भरवाने की मांग की है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।