देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर। शक्तिनगर एनटीपीसी परिसर स्थित विद्युत विहार संगम शॉपिंग सेंटर में विद्युत विहार व्यापार मंडल की बैठक में अध्यक्ष व सचिव का चुनाव हुआ। सर्वसम्मति से प्रशांत श्रीवास्तव को अध्यक्ष व यश बंसल को सचिव चुना गया। बैठक में अनिल बंसल, प्रयाग पांडेय, चांदी राम जैन, राकेश खत्री, सूरज लाल वर्मा, सोनू प्रमोद जायसवाल, विकास जैन, तपन विश्वास, रमेश जैन, अजय रस्तोगी, श्याम गर्ग, वकील अंसारी, सुरजीत चौरसिया, प्रमोद गिरी, विनय यादव, आयुष, तनय केशरी, राहुल सिंह आदि व्यापारी मौजूद रहे।