देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। करमा ब्लाक सभागार में बुधवार को ब्लाक प्रमुख सीमा देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। इस दौरान सदस्यों ने क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं से ब्लाक प्रमुख को अवगत कराया। बाद सर्व सम्मति से क्षेत्र के विकास के लिए 20 करोड़ रूपए का बजट पास किया गया। बीडीओ गुरू शरण श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की।
बीडीओ ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र में करीब 20 करोड़ रूपए से विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे। मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों पर 13 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इसी तरह राज्य वित्त आयोग मद से दो करोड़, 15वां केन्द्रीय वित्त आयोग मद से दो करोड़, सांसद व विधायक निधि से एक-एक करोड़ व डीएमएफ मद से एक करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर एडीओ पंचायत बृजेश सिंह, अनंत सिंह, स्वास्थ्य विभाग से मुन्ना प्रसाद, पशु चिकित्सा विभाग से आनंद मौर्य, जेई एमआई हेमंत सिंह, बीडीसी सदस्य अनिता पासवान, राम सजिवन तिवारी, विवेकानंद यादव, लेखाकार श्याम बिहारी, नेसार अहमद, सचिव रोहित सिंह, अश्वनी श्रीवास्तव, ऋषि सोनकर, छोटेलाल यादव, शिवम सिंह, जिला पंचायत सदस्य विकास विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान अध्यक्ष विकास सिंह, ग्राम प्रतिनिधि प्रवीण सिंह, राजकुमार तिवारी, वंशनारायण मौर्य, अनिल यादव आदि मौजूद रहे। संचालन विंध्यवासिनी मिश्रा ने किया।