कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में जिलेभर में अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो बड़ी कार्यवाहियां की हैं।
*महरुआ थाना क्षेत्र से वारंटी गिरफ्तार*
थाना महरुआ पुलिस टीम ने मंगलवार को मुकदमा संख्या 5242/2020, अपराध संख्या 116/2019 धारा 498ए, 323, 506 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित वारंटी आरोपी रमन सिंह पुत्र विनय सिंह निवासी मुकुन्दीपुर, थाना महरुआ, उम्र 30 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। आरोपी की गिरफ्तारी माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंट पर की गई।
*भीटी पुलिस ने पाक्सो एक्ट का आरोपी दबोचा*
इसी क्रम में थाना भीटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को ग्राम नाऊ का पुरवा, परवरभारी निवासी विनय उर्फ अंकुर शर्मा पुत्र रामलोचन शर्मा को चनहा-सेनपुर मार्ग पर बढ़ईया मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी पर थाना स्थानीय में मुकदमा संख्या 196/25 धारा 137(2)/351(3)/64(2)(m) BNS व 5(ठ)/6 पाक्सो एक्ट दर्ज है। आरोप है कि आरोपी ने 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया तथा जान से मारने की धमकी दी।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडेय, कांस्टेबल सूरज पांडेय और कांस्टेबल विनय यादव शामिल रहे।जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और तेज किया जाएगा तथा ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।