कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।बसखारी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। राम अवध स्मारक पीजी कॉलेज के पास गलत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित अर्टिगा कार ने लिंक मार्ग से हाईवे पर चढ़ रही पुलिस की पीआरवी 1635 को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि पीआरवी वाहन पलट गया और उसमें सवार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सिपाही मंसाराम यादव और होमगार्ड शेषनाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अर्टिगा कार तेज रफ्तार में गलत दिशा से आ रही थी। जैसे ही वह लिंक मार्ग से हाईवे पर चढ़ी, सीधे पुलिस वाहन से जा टकराई। हादसे के बाद पीआरवी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।घटना की सूचना मिलते ही बसखारी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही कार को कब्जे में ले लिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि गलत दिशा और तेज रफ्तार में गाड़ियां चलाना आए दिन हादसों का कारण बन रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के खतरों को उजागर कर दिया है।
तेज रफ्तार अर्टिगा ने पीआरवी को मारी जोरदार टक्कर, दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
अगस्त 26, 2025
0
Tags