कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिले में अवैध रूप से संचालित बसों और यात्री वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान कुल 06 बसों को सीज कर थाने में निरुद्ध किया गया, जबकि 15 अन्य वाहनों का चालान किया गया।अधिकारियों के अनुसार जलालपुर–बसखारी, राजेसुलतानपुर–टांडा, टांडा–अयोध्या तथा गौहना बाईपास–बसखारी मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई वाहन बिना वैध परमिट, फर्जी नंबर प्लेट, धुंधली प्लेट और प्रेशर हार्न के साथ चलते पाए गए। दो बसों को सीज कर थाना बसखारी भेजा गया और दो अन्य वाहनों का चालान एआरटीओ कार्यालय में किया गया।परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 86 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी वाहन स्वामी का दोष प्रमाणित होता है तो उसके परमिट निरस्त करने की संस्तुति की जाएगी।विभाग ने वाहन स्वामियों को चेतावनी दी है कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित परमिट और नियमों के अनुसार ही संचालित करें। साथ ही यह भी कहा गया कि जनता की सुरक्षा और सड़क पर अनुशासन बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।