कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज मौर्य अपने तमाम समाजसेवी सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ विकास खंड रामनगर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चहोड़ा शाहपुर के अमृतसरोवर पर पहुंच कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर तकरीबन दर्जनों पौधों की रोपाई की गई वहीं नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी नीरज मौर्य ने कहा कि धरती पर जीवन जीने के लिए पर्यावरण प्रकृति का उपहार है,ऐसे अवसरों पर हम सभी को मिलकर एक-एक पौधे का वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण और हमारा जीवन स्वच्छ बना रहे जिसमें मुख्य रूप से आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान माडरमऊ जहांगीरगंज के मीडिया प्रभारी अयोध्या मण्डल सुनील कुमार गोंड,वरिष्ठ समाजसेवी नीरज मौर्य,ग्राम पंचायत चहोड़ा शाहपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य अमन गौतम,निखिल यादव,लालमन प्रजापति,डा.देवमन यादव,रामनगर मध्य से भावी जिलापंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी भानु प्रताप यादव व अन्य लोग मौजूद रहे..!!