कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पी0 एन0 यादव ने समाजसेवी बरकत अली से कहा दो लावारिस पुरुष और एक लावारिस महिला जिला अस्पताल में कई दिनों से है उनको नहलाना धुलना व्यवस्थित करना है समाजसेवी बरकत अली के साथ आरुषि फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित रंजन ,सुधीर रंजन महावीर प्रसाद मोहम्मद अजीम मौके पर पहुंचकर जिला अस्पताल के स्टाफ के साथ तीनों लावारिस को नाहला धुलाकर नए कपड़े बनवाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है आरुषि फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित रंजन ने समाजसेवी बरकत अली से कहा की जो भी सेवा है हमको जरूर इसमें शामिल करेगा हमारी फाउंडेशन अंबेडकरनगर में ऐसे असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगी समाजसेवी बरकत अली ने आरुषि फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित रंजन का शुक्रिया अदा किया और आश्वासन दिया कि जरूर आपको हर सेवा में शामिल किया जाएगा
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की सूचना पर समाजसेवी बरकत अली ने आरुषि फाउंडेशन से करवाया वस्त्र वितरण
अगस्त 17, 2025
0
Tags