कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।आलापुर थाना अंतर्गत पुरानी तहसील परिसर में पेड़ से लटकता पाया गया शव। यह पूरा मामला रामनगर पुरानी तहसील परिसर का है जहां रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने पेड़ से लटकता हुआ शव देखा। शव मिलने की सूचना लोगो ने स्थानीय थाना आलापुर थाने में दिया । सूचना पर पहुंचे आलापुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत रहा था। जांच पड़ताल में मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड के माध्यम से मृतक की पहचान रविशंकर गुप्ता पुत्र कैलाश मोदनवाल निवासी बाबू सराय महाराजगंज जनपद भदोही का रहने वाला था। जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक ट्रक का ड्राइवर हो सकता है। पुलिस का कहना है कि जेब से मोबाइल फोन सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं। मृतक के दस्तावेजों के आधार पर मृतक भदोही जनपद के बाबू सराय महाराजगंज का रहने वाला है। मृतक यहां कैसे आया किसके माध्यम से आया क्यों आया यहां पर आत्महत्या क्यों किया उपरोक्त बिंदुओं पर पुलिस गहन जांच पड़ताल कर रही है। बातचीत में इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। शव में आत्महत्या की रिपोर्ट आई है। परिजनों से बात किया गया है। उन्होंने बताया कि वह लगभग 3 साल से घर से लापता थे। वह यहां पर कहां रह रहे थे किसके यहां पर थे यह जानकारी नहीं है। बीते लगभग 10 महीना पहले फोन के माध्यम से एक बार परिजनों से बात हुई थी। परिजन शव को ले गए।