जीयनपुर, आजमगढ़। आलोक तिवारी पुत्र रामाकान्त तिवारी निवासी ग्राम कुरहस पोस्ट कोठिया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने फोनपे मो0नं0 9616877134 से दिनांक 19.10.2023 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा साइबर फ्राड करके अपने क्यूआर के माध्यम से कुल 36530/- रूपया ट्रान्जेक्शन करा लिया गया था । जिससे आवेदक द्वारा साइबर पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी गयी थी । शिकायत की जाँच उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय व क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा किया गया ।उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय व क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा आवेदक आलोक तिवारी पुत्र रामाकान्त तिवारी निवासी ग्राम कुरहस पोस्ट कोठिया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ का दिनांक- 19.10.2023 को कुल 36530/- रूपया का फ्राड हो गया था साइबर कम्पलैन के माध्यम से होल्ड हुए रूपया 33530/- को दिनांक 22.08.2025 को आवेदक के खाते में वापस/ बरामद कराया गया ।